Virat Kohli completes his 1000 test runs this year as he become first Indian Players to do so. Virat Kohli also becomes first Indian Captain to smash 1000 test runs in a calender year. Mathew hayden of Australia scored more than 1000 test runs in a calender for fifth time.
#INDvsWI, #indiavswestindies, #viratkohli,
राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं. कोहली ने अपनी शतकीय पारी के दौरान एक अनोखा मुकाम हासिल किया है. जो आजतक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका. दरअसल, लगातार तीन कैलेंडर वर्ष में हजार से ज्यादा रन बनाने वाले कोहली एकमात्र भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं. जबकि यही रिकॉर्ड बतौर कप्तान भी कोहली ने बनाया है. इससे पहले किसी कप्तान ने लगातार तीन साल 1000 से ज्यादा टेस्ट रनों का आंकड़ा पार नहीं किया है.